सुपौल, जनवरी 21 -- वीरपुर, एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने की। बैठक में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़ी अनियमितताएं छाई रहीं। जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई राशन दुकानों पर लाभार्थियों को तय मात्रा से कम अनाज दिया जा रहा है। कई डीलर समय पर दुकान नहीं खोलते, जिससे उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है। पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन नहीं मिलने और अपात्र लोगों के पास भी राशन कार्ड होने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। एसडीएम नीरज कुमार ने संबंधित मार्केटिंग ऑफिसर को सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की नियमित जांच का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच में गड़बड़ी मिलने पर दोषी डीलरों के खिलाफ...