सुपौल, जनवरी 13 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर रेफरल अस्पताल के पांच कर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हुई है। उन सभी पांच कर्मियों के वेतन में कटौती की गई है। दरअसल, आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में बोले सुपौल के 13 जनवरी के अंक में करोड़ों का भवन बेकार, स्वास्थ्य सेवा भी बदहाल शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद इन कर्मियों पर गाज गिरी है। राघोपुर रेफरल में मंगलवार को अस्पताल प्रशासन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पांच अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस बाबत अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि पांच कर्मियों की हाजिरी काटी गई है और वेतन में भी कटौती की गई है। कार्रवाई की जद में आने वाले कर्मियों में एएनएम पूजा कुमारी और शिवांगी सुमन, पैरा मेडिकल वर्कर ज्योति वर्मा, परिवार नियोजन कार्यकर्त...