सुपौल, जनवरी 24 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक टेंपो से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जाता है कि टेंपो चालक अचानक ब्रेक लगाने के दौरान पीछे बैठे यात्री सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहीं घायल की पहचान किसान चौक निवासी डोमी शर्मा (45) के रूप में हुई। वही स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके पर मौजूद डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद डोमी शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस बाबत राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नही मिली है। जांच पड़ताल की जा र...