सुपौल, दिसम्बर 16 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत के वार्ड 17 स्थित लालपुर गांव में 4 दिसंबर की रात हुई महिला रंजू कुमारी की गला रेतकर हत्या के मामले में एक नया विवाद सामने आया है। मृतका के भाई जागेश्वर मंडल के साथ पुलिस द्वारा कथित रूप से बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को निर्मली-मरौना मुख्य सड़क को लालपुर चौक के पास जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद डीएसपी राजू रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रण...