सुपौल, सितम्बर 8 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार देर रात उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और नर्स पर जबरन इंजेक्शन लगाने और गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। हालांकि संबंधित डॉक्टर ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। जानकारी के अनुसार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी हरिनाहा वार्ड-10 निवासी नारायण मंडल की पत्नी सुलेखा देवी (62 वर्ष ) को दम घुटने और सांस फूलने की शिकायत पर परिजन देर रात अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आये थे। परिजनों का आरोप है कि मरीज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने डॉक्टर से मरीज को इंजेक्शन न देने का आग्रह किया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉ. शशिनंदन कुमार ने नर्स को इंजेक्शन देने का निर्देश दिया। परि...