सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, नवीन कुमार। पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले के मौसम पर पड़ने लगा है। लगातार चौथे दिन सोमवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। जिले में कोल्ड डे की स्थिति रही। इसका दुष्परिणाम यह रहा कि कड़ाके की इस ठंड ने सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों की शामत ला दी है। काम नहीं मिलने के कारण उन मजदूरों के घर का चूल्हा-चौका बंद-सा हो गया है। इतनी ही नहीं ठंड की वजह से जनजीवन पूरी तरह ठहर सा गया है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड और बर्फीली पछुआ हवा के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं। सड़कों से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक ठंड का यही प्रकोप बना रह सकता है। बुधवार से मौसम में आंशिक सुधार की संभावना जताई गई है। मंगलवार से जिले में घने कोहरे क...