सुपौल, सितम्बर 14 -- वीरपुर एक संवाददाता। नेपाल मे अंतरिम सरकार के गठन के उपरांत स्थिति धीरे धीरे सामान्य होने से बॉर्डर पर भी स्थिति सामान्य हो रहा है। सदा नेपाली ग्राहकों से रौनक रहने वाला भीमनगर बाजार हालांकि अभी भी पुरानी राह तो नहीं लौट सका है पर स्थिति मे सुधार कि आश दुकानदार कर रहे है। भीमनगर बस स्टेण्ड अब भी खाली पड़ा है, क्योंकि नेपाल से अब भी लोगो का आना जाना काफ़ी कम है, इसके बाबजूद भीमनगर बाजार के दुकानदार के चेहरे पर नेपाल मे लौट रही शांति से शकून दिख रहा है। बीते 5 दिनों से उनके चेहरे पर दिखने वाली निराशा अब हटने लगी है।किराना दूकानदार अवधेश साह नें बताया कि ग्राहकों कि कमी के कारण भीमनगर बाजार सुनसान दिख रहा था, नेपाल मे स्थिति बदलेगी तो उम्मीद है जल्द ही पुरानी स्थिति लौट आएगी। कम संख्या मे ही सही भीमनगर बॉर्डर से भी मालवाहक...