सुपौल, अक्टूबर 13 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार शाम साढ़े 5 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। बीडीओ डा राकेश गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च महद्दीपुर बाजार से शुरू होकर पुरब दिशा के कई पंचायतों से होकर गुजरा। इस दौरान आम मतदाताओं को भयमुक्त व निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च में सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा के अलावे कई सेक्टर पदाधिकारी सहित दर्जनों मिलिट्री व पुलिस बल शामिल थे। महद्दीपुर से निकलकर फ्लैग मार्च रामपुर के इंदरपुर, कटहरा, मकुरजा हाट, मोहनपुर, के रास्ते गिरिधरपट्टी पहूंची। इसके साथ ही रास्ते में कई संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ क...