सुपौल, सितम्बर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। परीक्षा, रिजल्ट व फी समेत किसी भी समस्या के समाधान के लिए अब कॉलेजों के छात्र को विश्वविद्यालय जाने की विवशता नहीं होगी। अब वह स्थानीय बीएसएस कॉलेज में इन समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। दरअसल, मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज परिसर में बीएनएमयू के विस्तार पटल (सुविधा काउंटर) का कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने उद्घाटन किया। इस केंद्र की शुरुआत 15 सितंबर से हो जाएगी। विस्तार पटल के खुलने से सुपौल जिले के छात्र-छात्राओं को अब विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उद्घाटन के बाद कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि इस विस्तार पटल के खुलने से सुपौल जिला अन्तर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान सुपौल में ही हो जाएगा। इस मौके प...