सुपौल, दिसम्बर 24 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सभा भवन, किशनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनपुर बीडीओ ने की, जबकि सभी संबंधित सुपरवाइजर एवं अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी बीएलओ को चुनाव से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें मतदाता सूची का संधारण, अद्यतन प्रक्रिया, सत्यापन, सुधार कार्य, तथा मतदाता से संबंधित अन्य प्रशासनिक दायित्वों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...