सुपौल, दिसम्बर 18 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की टीम लगातार अभियान चला रही है। बुधवार को बसबिट्टी रोड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला। इस दौरान सरकारी जमीन में बने अवैध निर्माण को बुल्डोजर चलाकर हटाया गया। अतिक्रमण खाली करा रही टीम के सख्त रवैया के आगे अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में खुद से स्थाई और स्थाई शेड को हटाने लगे। अतिक्रमण खाली कराने निकली टीम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाइजर के अलावा काफी संख्या में पुलिस जवान भी शामिल थे। हालांकि अतिक्रमण खाली कराने के दौरान लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। ईओ अरविंद ने बताया कि नोटिस के बादवजूद खाली नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान आधे दर्...