सुपौल, दिसम्बर 25 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के परसरमा-परसौनी में चल रहे अंतरजिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के दूसरे नॉकआउट मुकाबले में गया ने रोमांचक मुकाबले में बलिया को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को बलिया एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में गया की टीम अक्रामक शुरूआत की। ओपनिंग और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने बलिया के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। टीम की ओर से गौतम विजय ने 32 गेंद में 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान गौतम विजय ने कई आकर्षण शॉट लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी अर्द्धशतकीय पारी में उसने पांच चौकेऔर पांच छक्के लगाए। इसके अलावा रंजन ने भी उम्दा पारी खेली। एक चौका और 6 छक्के की मदद से टीम के लिए ...