सुपौल, जनवरी 13 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के बतराही टोला के पास वीरपुर -बतनाहा मुख्य मार्ग में मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी । इस घटना में बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । बताया जा रहा है कि बाइक पर दो लोग सवार थे । बाइक सवार बलुआ की दिशा से अपने बाइक पर सवार होकर अचरा जा रहे थे इंसी क्रम में बलुआ थाना क्षेत्र के बतराही टोला के मुख्य मार्ग के पास पूरब की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी । इस घटना में बाइक चालक व सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची बलुआ पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए वीरपुर एलएन अस्पताल ले गयी। जहां इलाज के दौरान बाइक चा...