सुपौल, सितम्बर 29 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। अब बच्चे भ्रष्टाचार की रोकथाम के गुर सिखाएं और ईमानदारी का पाठ भी पढ़ाएंगे। इसके लिए स्कूलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे निबंध लिखेंगे। दरअसल, 27 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। इस बाबत सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी किया गया है। स्कूल स्तर पर कक्षा 9 वीं-12वीं के छात्रों के लिए खास निबंध लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत 25 सितंबर से कर दी गई है। इस दौरान आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है। थीम और अन्य जानकारी को लेकर स्कूलों को सर्कुलर जारी ...