सुपौल, सितम्बर 2 -- वीरपुर, एक संवाददाता। भीमनगर पंचायत से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक अज्ञात नवजात बच्ची को अज्ञात लोगों ने वार्ड 6 में फुलकाहा वैतरणी नहर के किनारे झाड़ी में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार रूबेद खातून अपने पति के साथ करीब 12 बजे बसन्तपुर से अपने घर बसन्तपुर पंचायत के वार्ड 6 आ रही थी। इसी दौरान उसे नहर के पास के पास झाड़ी से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज को सुनकर रूबेदा खातून झाड़ी में गई तो बच्चे को लावारिस हालात में देखकर चौंक गई। देखा कि अज्ञात नवजात शिशु पुराने कपड़े में लपेटा हुआ था। उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों के द्वारा भीमनगर थाना पुलिस को लावारिस हालात में बच्ची मिलने की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। चाइल्ड ल...