सुपौल, दिसम्बर 24 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, उमंग और आध्यात्मिक वातावरण के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन प्रेम, शांति और आनंद के रंगों से सराबोर रहा। इस अवसर पर केजी-1 से कक्षा 4 तक के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएँ प्रभु यीशु मसीह के सम्मान में विशेष वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। बालिकाएँ एंजेल बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं, जिससे वातावरण और भी मनोहारी हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन सभा से हुआ, जिसमें कैरोल सॉन्ग की मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति यूसुफ सर, अर्पिता, अनन्या, रितिका रानी, सिद्धि लाहा एवं ब्यूटी द्वारा दी गई। इस संगीतमय प्रस्तुति ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभारी जोश कुट्टू प...