सुपौल, दिसम्बर 17 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के केएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई। यह परीक्षा एएलवाई महाविद्यालय त्रिवेणीगंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी। वही जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य-सह-केंद्र अधीक्षक प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महाविद्यालय परिवार कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. देवनारायण पंडित ने जानकारी दी कि परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचीन इतिहास, इतिहास, अर्थशास्त्र, संगीत और दर्शनशा...