सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिनदहाड़े11वीं के छात्र राजदीप यादव के अपहरण की गुत्थी सदर थाना पुलिस ने महज आठ घंटे में सुलझा ली है। यह अपहरण किसी पैसों की मांग के लिए नहीं बल्कि 'ईगो हर्ट' और पुरानी रंजिश का नतीजा था। मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। सदर थानाध्यक्ष रामसवेक रावत के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े अपहर्ताओं में निर्मली थाना क्षेत्र के धोबियाही वार्ड 5 निवासी रामाशीष और सदर थाना क्षेत्र के परिकोच निवासी अजय कुमार शामिल है। बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आया कि करीब एक साल पहले रामाशीष और राजदीप के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी बात से रामाशीष के मन में बदले की आग सुलग रही थी। कुछ दिन पहले फिर दोनों में नोंक-झोंक हुई और इसके बा...