भागलपुर, मई 27 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिला अभ्यर्थी अपना दबदबा बनाए हुए है। मंगलवार को पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक्त परीक्षा आउटडोर स्टेडियम में हुई। 1045 महिला अभ्यर्थी पहले दिन दौड़ लगाई जिसमें 10 21 अभ्यर्थी अंतरिम रूप से सफल हुई। बुधवार को शेष बची महिला अभ्यर्थी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। उधर,शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करने के लिए बढ़िया अधिकारियों ने भी स्टेडियम का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...