सुपौल, जनवरी 13 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित यदुनंदन लहौटिया मैदान में नौ दिवसीय श्री राम कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसके शुभारंभ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कन्याऐं, महिलाओं एवं अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 15 स्थित पंडित टोला के बजरंग बली मंदिर से प्रारंभ हुई। जहां मौजूद पुरोहित के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 351 महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया। नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ ऋषिकेश से पधारे कथावाचक ब्रह्मचारी संत हरिदास जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। बैंड पार्टी की धून पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में उत्साह...