भागलपुर, जून 6 -- सुपौल। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की देर रात अगलगी की घटना घटित हुई है।जिसमें तीन परिवार के तीन आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।इस हादसे में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना नगर निवासी रामबाबू यादव, शंभू यादव एवं प्रमोद यादव के घरों में हुई।गृहस्वामिनी रेखा देवी ने बताया कि रात का खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे।इसी बीच देर रात अचानक घर के एक हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं।जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर अगल-बगल के लोगों को जगाया और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका।...