सुपौल, दिसम्बर 16 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के नगर पंचायत निर्मली कार्यालय परिसर में सोमवार को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से आरटीपीएस (राइट टू पब्लिक सर्विस) काउंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। काउंटर का उद्घाटन मुख्य पार्षद दुलारी देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर नगर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत, ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद, वार्ड पार्षद निशांत बोथरा, मनोज राम, माको देवी, नारायण दास, अरविंद कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल को नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी बताया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगन्नाथ कामत ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक नगर पंचायत निर्मली के अ...