सुपौल, जनवरी 24 -- सुपौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सुपौल, बिहार के पूर्व अध्यक्ष सह सेवानिवृत सूबेदार मेजर देवन मुखिया का निधन हो गया । वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और अंतिम सांस भारतीय सेना के बेस अस्पताल बागडोगरा में लिया। उन्होंने अपने पीछे हरा भरा, सुशिक्षित, समृद्ध परिवार छोड़ गये हैं। दो पुत्र डा.संतोष कुमार मुखिया (पीएचसी पंचगछिया) एवं डॉ सरोज कुमार मुखिया (सीएचसी महिषी) में पदस्थापित हैं ,वहीं दो पुत्रियों में बड़ी मेजर बबिता व पति फ्लाईट गनर एस सौरभ भारतीय सेना में वहीं छोटी कंचन कुमारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। सभी बच्चों की अच्छी पढ़ाई और सरकारी नौकरी में होना दर्शाता है कि अपने जीवन में उन्होंने शिक्षा को कितना महत्व दिया। उनका जन्म 6 फरवरी 1967 में परसरमा गांव स्थित वार्ड नं 7 के एक मल्लाह परिवा...