सुपौल, अक्टूबर 5 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। 45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी न्योर ने शनिवार को अंधरामठ थाना पुलिस के संयुक्त विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान इंडो नेपाल के सीमा स्तंभ संख्या 229 से 1 किलो मीटर भारतीय प्रभाग में एक बाइक, नशीली दवाई की जब्ती के साथ-साथ दो युवक को भी गिरफ्तारी किया। उक्त जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को देखते हुए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आपराधिक गतिविधियों और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 45 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा बिहार पुलिस के साथ निरंतर गश्ती की जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली थी की सीमा चौकी नियोर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 229 के समीप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने की संभावना है । सूचना की जानकारी ...