सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कुछ देर बाद धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ गई। दिनभर मौसम धूपझ्रछांव जैसा बना रहा। सुबह और शाम कनकनी बढ़ने से लोग ठिठुरते नजर आए। मौसम के इस उतार-चढ़ाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या में करीब 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम, एलर्जी और सांस की दिक्कत वाले मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अचानक बदलते मौसम से शरीर का संतुलन बिगड़ता है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है। बच्चों में जुकाम और बुखार के मामले बढ़े है...