सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुपौल में बदमाशों द्वारा छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी चौक पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने 11वीं कक्षा के एक छात्र को सरेआम पीटने के बाद जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गये। घटना के बाद बाजार में बसबिट्टी चौक के पास अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे नजर आए। अपहृत छात्र ही पहचान तेलवा पंचायत के सितुहर वार्ड 5 निवासी मोहित यादव के पुत्र राजदीप कुमार(20) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राजदीप बाइक से घर के लिए कुछ सामान खरीदने बसबिट्टी चौक गया था। वापस लौटने के क्रम में अचानक स्कॉर्पियो से पहुंचे बदमाशों ने उसे घेर लिया। पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर जबरन वाहन में ठूंसकर फरार हो गए। घटनास्थल पर राजदीप की बाइक और चप्पल पड़ी मिली, जिस...