सुपौल, अक्टूबर 5 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। रेलवे सेवाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने सहित अन्य मांग को लेकर शनिवार को त्रिवेणीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सज्जन कुमार संत के नेतृत्व में व्यपारियो के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया हैं कि हाल ही में त्रिवेणीगंज में रेल सेवा की शुरुआत से इलाके में विकास की नई राह खुली है,इसके लिए आप बधाई के पात्र है, लेकिन स्टेशन व ट्रेन परिचालन से जुड़ी कई बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी बनी हुई है। इन कमियों को दूर करने के लिए सांसद से हस्तक्षेप की मांग की गई है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न मांगें रखी हैजिसमे त्रिवेणीगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए उचित शेड, बेंच व पेयजल की व्यवस्था की जाए। मालगाड़ी सेवा के साथ कलकत्त...