सुपौल, दिसम्बर 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ठंड इतनी तेज़ है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। सुबह-शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं सबसे ज़्यादा परेशानी गरीब, बुज़ुर्ग और राहगीरों को हो रही है। हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद की ओर से अब तक सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने स्तर से लकड़ी, कचरा और अन्य सामान जलाकर आग तापने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बस स्टैंड, चौक-चौराहों और बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नगर परिषद के प्रति नाराज़गी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था की जा...