सुपौल, दिसम्बर 24 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के ब्रहास्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में 22 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय खेल दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। तीन दिवसीय खेल दिवस के दौरान कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी (टग ऑफ वॉर), रिले रेस, जलेबी रेस सहित अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही किंडरगार्टन के छोटे बच्चों के लिए भी उनकी आयु के अनुरूप कई मनोरंजक खेल कराए गए, जिनमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में विद्यालय के विभिन्न हाउसों के बीच रोचक मुकाबले कराए गए, जिससे विद्यार्थियों में टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना देखने को मिली। खेल मैदान विद्यार्थियों के जोश, तालियों और उत्साह से गूंजता रहा। मौके पर विद्यालय के प्रशासक विश...