सुपौल, जनवरी 22 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। डगमारा थाना क्षेत्र के वार्ड 5 निवासी मोहनलाल कामत की 50 वर्षीय पत्नी जिबछी देवी की तिलयुगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतका जिबछी देवी बुधवार को तिलयुगा नदी के किनारे अपने खेत जा रही थी। नदी पार करने के समय ही ठंड लग गई और नदी में गिर गई। काफी देर तक जब मृतिका घर नहीं पहुंची तो परिजनों के द्वारा उनकी खोजबीन करने पर तिलयुगा नदी के किनारे गिरी हुई मिली। जब उसे नदी से निकाली तो वह मर चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही डगमारा थाना के पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। मृत महिला की पहचान जिबछी देवी के रूप में की गयी। डगमारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...