सुपौल, दिसम्बर 25 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर एक महिला से आभूषण लूटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सिमराही बाजार स्थित एक होटल से दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 हनुमान मंदिर के समीप सिमराही वार्ड संख्या 08 निवासी भूपेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी जब मंदिर पूजा करने जा रही थीं, तब शातिर अपराधियों ने उन्हें तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। अपराधियों ने महिला को डराते हुए कहा कि उनके बेटे पर भारी खतरा है। डर का फायदा उठाकर अपराधियों ने पहले उनसे पैसे और पानी मंगवाया, फिर जादू-टोना और टोटका करने के बहाने महिला के गले की चेन, कान के झुमके और अंगूठी ठग लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने...