सुपौल, अक्टूबर 5 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातें अब प्रशासन के लिए खुली चुनौती बन गई है। जिस उम्मीद के साथ सुपौल एसपी ने सिमराही बाजार की बड़ी चोरी के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष को बदला था, वह मात्र सात दिनों में ही धराशायी हो गई। नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति के महज एक सप्ताह के भीतर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने धरहरा गांव में एक डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली। इस मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे पहले थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के सर्राफ ज्वेलर्स में बीते 10 सितम्बर को अज्ञात अपराधियों ने करीब 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिससे आक्रोशित स्थानीय व्यापार संघ के लोगों ने बाजार बंद कर पुलिस की कार्यशैली का घोर विरोध किया था। बाद...