सुपौल, दिसम्बर 18 -- वीरपुर, एक संवाददाता। न्यू कैम्ब्रिज स्कूल परिसर में खेले जा कैम्ब्रिज प्रीमियर लीग सीजन 2 प्रतियोगिता के फाइनल मैच को टीम ग्रीन ने जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। विजयी टीम को एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार एवं बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। साथ ही यह आपसी सहयोग एवं भाई चारे को भी बनाए रखने में मदद करता है। वहीं बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक बी मालाकार, बिंदु चौधरी एवं विनीत मयंक के द्वारा किया गया। फाइनल मैच टीम ग्रीन और टीम रेड के बीच खेला गया। टीम रेड के कप्तान ...