सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन के तहत 39 पैक्स में चुनाव होंगे। इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत 21 और 22 जनवरी की सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। वहीं 24 और 27 जनवरी की सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों द्वारा 29 जनवरी की सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। साथ ही इसी दिन चुनावी मैदान में खड़े अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्नों का आवंटन भी किया जाएगा। जबकि छह फरवरी की सुबह सात से लेकर शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतदान के तुरंत बाद छह फरवरी को ही मतगणना होगी। साथ ही नौ फरवरी को निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति हो जाए...