सुपौल, दिसम्बर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक लतौना केथोलिक मिशन चर्च में गुरुवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। करीब 135 वर्ष पुराने इस चर्च मे बड़ी संख्या में लोगों ने उत्सव में भाग लिया। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार बुधवार देर रात विशेष प्रार्थना सभा 'निशा पूजा' का आयोजन किया गया। मध्यरात्रि में जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजने की सूचना दी मुख्य पादरी द्वारा प्रभु यीशु मसीह के धरती पर अवतरण की घोषणा की गई। इसके साथ ही गिरजाघर घंटियों की घनघनाहट से गूंज उठा और लोगों ने एक-दूसरे को 'मेरी क्रिसमस' की बधाई दी। पूरा चर्च परिसर उल्लास और उमंग से भर गया। यूं तो क्रिसमस की तैयारियां एक माह पूर्व से ही शुरू हो जाती हैं । क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या पर चर्च को रंग-बि...