सुपौल, दिसम्बर 24 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई विदेशी शराब की खेप उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है। सुपौल उत्पाद थाना टीम को यह सफलता पिपरा खुर्द पंचायत के लालगंज वार्ड 8 में मंगलवार शाम छापेमारी में मिली। मौके से 117.360 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में लक्ष्मी कामत को गिरफ्तार किया। सुपौल उत्पाद थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा खुर्द पंचायत के लालगंज वार्ड 8 में जश्न के लिए विदेशी शराब की खेप में मंगवाई गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद निरीक्षण कुश कुमार के नेतृत्व में लालगंज वार्ड 8 निवासी हरेराम कामत के घर छापेमारी की गई। उधर, टीम में शामिल उत्पाद निरीक्षक कुश कुमार ने बताया कि सादे लिबास में छापेमारी दल में शामिल लोग हरेराम कामत के घर पहुंच...