सुपौल, जनवरी 24 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समृद्धि यात्रा को लेकर निर्मली अनुमंडल अंतर्गत हरियाही पंचायत के जरौली गांव में शनिवार को विभिन्न विकासात्मक कार्यों का प्रभारी जिला पदाधिकारी मो. तारिक ने जायजा लिया। इस क्रम में विद्यालय भवन, छठ घाट सह तालाब सौंदर्यीकरण आदि कार्यों के प्रगति की उन्होंने समीक्षा की। कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर प्रभारी डीएम ने नाराजगी जतायी। वहीं खेल मैदान निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन एवं पार्किंग सुविधा से संबंधित कार्यों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं मिली। उन्होंने संबंधित विभागों एवं कार्य एजेंसियों को लंबित कार्यों को हर हाल में 28 जनवरी से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं मानकों के अनुपालन सुनिश्च...