सुपौल, दिसम्बर 24 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के सभागार में बुधवार को डाक महामेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष (पोस्टमास्टर जनरल) मनोज कुमार ने मौजूद डाक विभाग के कर्मियों समेत अन्य को विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लोक हित में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ कैसे पहुंचाया जाए, इसपर चर्चा की। इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार, सहरसा मंडल के डाक अधीक्षक मनोज कुमार, सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। कार्यक्रम में सुपौल और मधेपुरा के डाकपाल मौजूद रहे। इस मौके पर डाक महाध्यक्ष ने कहा कि जन्म से लेकर पांच साल तक के किसी भी बच्चे का आधार क...