सुपौल, दिसम्बर 20 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) सावन कुमार ने दीप जलाकर की। इसका आयोजन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वाधान में जिला सांख्यिकी कार्यालय की ओर से किया गया था। मौके पर डीएम सावन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के महत्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इसे लाभुकों को सहज और सरल तरीके से उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि आमजनों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में महीनों इंतजार ना करना पड़े, इस बात को ध्यान रखा जाना आवश्यक है। वहीं प्रशिक्षक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के सभी प्रावधानों एवं नियमों को व...