सुपौल, दिसम्बर 20 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के नरहा टोला में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम को शराब तस्कर और उनके समर्थकों का भारी विरोध झेलना पड़ा। शराब तस्कर और उनके समर्थकों ने अर्द्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट कर रहे पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों चोटिल हो गए। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि पुलिस गोली चलाने की घटना से इनकार कर रही हैं। वहीं जख्मी पुलिस कर्मियों को पुलिस वाहन अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहाँ जख्मी पुलिकर्मियों का उपचार किया गया। जिसमें एक को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया। मिली जा...