सुपौल, जनवरी 20 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। मंगलवार को भी कृषि विभाग एवं अंचल कार्यालय के कर्मी शिविर में मौजूद रहकर किसानों का ई केवाइसी एवं भूमि सत्यापन कार्य में जूटे हुए थे। छातापुर पंचायत भवन में शिविर में मौजूद बीएओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों की कुल संख्या 41 हजार 747 है। जिसमें मंगलवार तक 31 हजार 464 किसानों का ई केवाइसी कर लिया गया है। वहीं आठ हजार 87 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड हुआ है। बताया कि बुधवार को भी शिविर का आयोजन किया जाना है। वहीं शिविर में मौजूद किसान वार्ड संख्या 16 निवासी आनंदी मुखिया ने बताया कि नाम में मिसमैच के कारण उनका फार्मर रजि...