सुपौल, सितम्बर 10 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में प्रमोद झा ने मंगलवार को योगदान देते हुए पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थानाध्यक्ष श्री झा ने थाना में पूर्व से कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जनता की विश्वास पर वह खड़े उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बहाल रहे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नये थानाध्यक्ष श्री झा इससे पूर्व सुपौल जिले के ही प्रतापगंज थाना के थानाध्यक्ष थे। वहां वो तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के तौर पर जाने जाते थे। हालांकि, छातापुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाना, शराब बिक्री पर अंकु...