सुपौल, जनवरी 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा चौक के पास स्थित एक श्रृंगार एवं रेडीमेड कपड़े की दुकान में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की छत का एलबेस्टर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब एक लाख रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े व श्रृंगार सामग्री चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार रोशन कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि छत का एलबेस्टर टूटा हुआ है और दुकान के अंदर काउंटर व अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे रेडीमेड कपड़े और महंगे श्रृंगार के सामान गायब हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गए ...