सुपौल, अक्टूबर 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर सोमवार को डीएम सावन कुमार ने शहरी क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ एसपी शरथ आरएस भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य जरूरी सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घाओं पर प्रकाश, यातायाता और आपदा प्रबंधन के लिए भी निर्देश दिए गए। सोमवार दोपहर नगर परिषद ईओ अरविंद सिंह, मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा के साथ सार्वजनिक पोखर गांधी मैदान, शनि मंदिर पोखर, बीआरसी पोखर छठ घाटों का निरीक्षण किया। कहा कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ईओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इसमें घाट तक पहुंचने वाले मार्गों को दुरूस्त करने, खतरनाक घाटों को लाल पकड़े से चिन्हित कर बैरिकेडिंग करान...