सुपौल, जनवरी 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के नगर पंचायत निर्मली के वार्ड संख्या 11 में शुक्रवार को घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता रीता देवी (42 वर्ष) ने निर्मली थाना में आवेदन देकर अपने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक वह निर्मली मेन रोड स्थित अपनी दुकान पुष्पांजलि ड्रेसेज में सुबह करीब 9:30 बजे मौजूद थी। तभी उसके देवर, जेठ, ससुर, सास सहित अन्य लोग लाठी-डंडा और लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दुकान से घसीटकर घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से पीटा। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि आरोपियों ने दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया और आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे ...