सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड 11 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनेश राय के रसोई घर से आग की लपटें उठने लगी। रसोई गैस के लिकेज की वजह से लगी आग पलक झपकते ही घर में रखे सारा सामान को जलाकर राख कर दिया। लोगों की तत्परता की वजह से घनी आबादी में आग को फैलने से रोका गया। घटना मंगलवार देर शाम की है। हालांकि अगलगी की इस घटना में रसोई में रखा सारा बर्तन और जरूरी सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी के मुताबिक अगलगी में करीब 1.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दिनेश राय ने बताया कि उनकी पत्नी खाना बनाने रसोई गई थी। जैसे ही उसे रेगुलटर से ऑन करके चूल्हा चलाया तो तपाक से आग लग गई। जब तक वह हो-हल्ला करती और ग्रामीण दौड़ते तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई और रसोई घर से आग की लपटें आसमान छूने लगी। ग्रामीण आनन-फानन म...