सुपौल, जनवरी 21 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को करहिया, तुलापट्टी और नौआबाखर पैक्स के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की गई। नामांकन के पहले ही दिन उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि सदस्य पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन समिति मधुरा के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। इस संबंध में बीसीओ कमलेश कुमार ने बताया कि आज किए गए नामांकन में तीनों पैक्स से अध्यक्ष पद हेतु 6 अभ्यर्थी और सदस्य पद के लिए 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की गई।

हिंदी हिन्दु...