सुपौल, दिसम्बर 24 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह से विशेष छापेमारी अभियान के तहत पांच वारंटी के गिरफ्तारी के साथ हीं एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को एक व्यक्ति किशनपुर थाना पहुंचकर जोर-जोर से बोलते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की जिद करने लगा। जब पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पता नौआबाखर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी 43 वर्षीय सूर्यनारायण ठाकुर बताया। जहां उसके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आने पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो अल्कोहल की मात्रा 162.2 एमजी/100 एमएल पाई गई। शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर किशनपुर थाना मद्यनिषेध कांड संख्या-47/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। जब...