सुपौल, दिसम्बर 18 -- किशनपुर, एक संवाददाता। नक्सलबाड़ी आंदोलन की लोकतांत्रिक धारा के प्रमुख नेता और भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्र की 27 वें पुण्यतिथि के अवसर पर 18 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के लोहिया चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सभा की शुरुआत कामरेड विनोद मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट के मौन के साथ हुई। इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता माले एरिया सचिव कॉमरेड कलाधर प्रसाद यादव ने की। मौके पर पार्टी विस्तार का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ। मौके पर डा. देवेंद्र कुमार, दीन मो. शाबीर, संजय कुमार झा, अमरनाथ दास, मंगल सादा, तेतर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, मो. कलीम, अभिमन्यु कुमार सहित ...