भागलपुर, जुलाई 7 -- त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज बाजार से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले मार्ग में इन दिनों ऑटो चालक यात्रियों को बैठाने की जगह आटा, चावल, सरसों तेल, आलू, छड़, सीमेंट लोड कर गंतव्य स्थान की ओर जाते हैं, जबकि ऑटो में सवारी के अलावा अन्य सामग्री लोडिंग पर रोक है। इसके बाद भी चालक सामानों को ओवरलोड कर रहे हैं। इन ऑटो चालकों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...